हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,फ़िलिस्तीन के इस्लामी जिहाद आंदोलन के प्रवक्ता ने कहा है कि शुक्रवार को हिज़्बुल्लाह के प्रमुख सैय्यद हसन नसरुल्लाह की होने वाली तक़रीर से ज़ायोनी भयभीत हैं।
ग़ौरतलब है कि हिज़्बुल्लाह के महासचिव सैयद हसन नसरुल्लाह 7 अक्तूबर को ग़ज़ा युद्ध की शुरूआत के बाद, पहली बार सार्वजनिक भाषण देने जा रहे हैं, जिसे काफ़ी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
फ़िलिस्तीन के इस्लामी जिहाद आंदोलन के प्रवक्ता मोहम्मद अल-हाज मूसा ने शुक्रवार को कहा, हमें हिज़्बुल्लाह पर पूरा भरोसा है, हिज़्बुल्लाह जो भी क़दम उठाएगा, उसका बहुत असर होगा और यह संगठन ज़ायोनी शासन के मुक़ाबले में बहुत शक्तिशाली है।
यमन की राष्ट्रीय मुक्ति सरकार के सूचना मंत्री ज़ैफ़ुल्लाह अल-शामी ने भी कहा है कि अमरीका और यूरोपीय देशों को भी हसन नसरुल्लाह के भाषण का बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार है।
इस्राईली मीडिया का कहना है कि हसन नसरुल्लाह की होने वाली तक़रीर के इंतज़ार में पूरा मध्यपूर्व अपनी सांसें रोककर बैठा हुआ है।
ग़ज़ा युद्ध के बाद से ही लेबनान सीमा पर हिज़्बुल्लाह और ज़ायोनी सेना के बीच टकराव जारी है। हिज़्बुल्लाह ने पिछले दिनों में ज़ायोनी सेना के कई ठिकानों को निशाना बनाया है, जिसमें अब तक कई ज़ायोनी सैनिक मारे गए हैं।